Thursday, August 13, 2015

शिक्षण से रुष्ट ग्रामीणों ने स्कूल को जड़ा ताला


राउमाविजालेऊ में शिक्षकों की कमी के विरोध में विद्यार्थियों ने स्कूल के ताला लगाकर शिक्षकों को बंद कर दिया। चार घंटे तक ताला लगाकर नारेबाजी की। कला में सीनियर सैकंडरी कक्षा में 12 शिक्षकों के स्थान पर मात्र चार शिक्षक है। 

स्कूल में हिंदी और भूगोल के व्याख्याता के, हिंदी के वरिष्ठ अध्यापक का पद, अध्यापक लेबल दो के तीनों पद एवं शारीरिक शिक्षक के एक पद खाली है। शिक्षकों के अधिकांश पद गत दो वर्षों से खाली चल रहे है। अभिभावकों और विद्यार्थियों ने अनेक बार प्रधानाध्यापक को शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रधानाध्यापक रामस्वरूप जांगिड़ ने बताया कि उन्होंने कई बार जिलाशिक्षाधिकारी को शिक्षकों के पद भरने के लिए पत्र भी लिखा। प्रधानाध्यापक रामस्वरूप जांगिड़ ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को समझाकर स्कूल का ताला खुलवाया। 



No comments:

Post a Comment