Monday, September 28, 2015

लक्ष्मीनाथ मंदिर में भागवत कथा का समापन आज


फतेहपुर। नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर मे चल रही 139 वीं श्री मद् भागवत कथा मे 9 वें दिन कथावाचक पं प्रमोद मिश्रा ने रूकमणी विवाह प्रंसग सुनाया। वही कृष्ण सुदामा की दोस्ती का वर्णन करते हुए कहा कि दोस्ती मे अमीरी गरीबी नही देखी जाती ऐसे कलयुग मे दोस्त ही दोस्त की हत्या कर रहा है। वही भागवत कथा सुनने से पापों का नाश होता है। श्री मद् भागवत कथा मे रूकमणी विवाह   प्रसंग के साथ आज कथा का समापन होगा 


Saturday, September 26, 2015

ईदुल जुहा पर मुबारकबाद का दौर

कस्बेमें ईद पर नमाज अदा की गई। इसके बाद सर्वधर्म के लोगों ने मुस्लिम भाइयों मित्रों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इलाके में अमन चैन की दुआ मांगी , दिनभर दावतों का दौर भी चला। 

Friday, September 25, 2015

मशहूर शायर अम्बर फतेहपुरी का निधन

कस्बेके शायर सलाउद्दीन का शुक्रवार को निधन हो गया। शायर होने के साथ वे मुशायरों की शान थे। वे अंबर फतेहपुरी के नाम से जाने जाते थे। कस्बे में होने वाले सार्वजनिक समारोह के संचालन में वे आगे रहते थे। साथ ही मौलाना आजाद सीसै स्कूल के सचिव थे। शायरी के क्षेत्र में उन्हें कई बार सम्मानित किया गया। शुक्रवार को उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। उनके जनाजे में शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि एवं शायर शामिल हुए। 

जयकारों के साथ गणेश जी को किया विदा


फतेहपुर मे बुधवार को गणेश जी महाराज शाही स्वारी निकाली गई। जिसमें आधा दर्जन गणेश प्रतिमाओं का विर्सजन किया गया। पुरे शहर मे नन्हे बालकों द्वारा भगवान की झांकी निकाली गई। पुरे शहर भर मे गणपति बाप्पा मोरिया, के गुज गुजी। वही गाजे बाजें व घोड़ों के साथ जुलु निकाला गया। ओर पिजरापोंल हाइवें के जाहड़े पर प्रतिमाओं का पुजा अर्चना कर विर्सजन किया गया। 

Thursday, September 24, 2015

रामदेव जी की जोत जगाई


फतेहपुर शेखावाटी मे लोकदेवता बाबा रामदेव महाराज के मेला आयोजित हुआ । यहां नवमी की जोत के साथ ही मेला शुरू हो गया। देर रात तक जागरण मे बाबा के जयकारो की गुजं दरबार मे गुजी। वही पुजारी ने घोड़े को तिलक लाकर आर्शीवाद लिया। देर रात तक गायककार मुकेश राॅयल ने रामदेवजी के लोक भजनों को प्रस्तुत कर भक्तों की रिझाया। वही मन्दिर का नवनिर्माण को लेकर कमेटी की ओर से अच्छे प्रयास किये गये थे। 

Tuesday, September 22, 2015

फतेहपुर का लाल ए डी जे मजिस्ट्रेट

फतेहपुर के अनवरअहमद चौहान का एडीजे परीक्षा में चयन हुआ है। अभिभाषक संघ सचिव एडवोकेट दीपक निर्मल ने बताया कि चौहान का जज कोटे से चयन हुआ है। वे वर्तमान में जैसलमेर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं। वे फतेहपुर बार संघ सदस्य रह चुके हैं। उनके पिता एडवोकेट गुलाम अहमद चौहान भी बार अध्यक्ष रहे हैं। 

कायमसर में स्कूल को लगाया ताला

 राउमावि कायमसर में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर शनिवार को विद्यार्थियों ने फिर ताला लगाकर रास्ता जामकर दिया। विद्यार्थियों की मांग है कि स्कूल में शिक्षकों के खाली पद शीघ्र भरे जाएं तथा प्रधानाध्यापक का तबादला किया जाए। पूरे दिन विद्यार्थियों ने स्कूल पर ताला लगाए रखा। एसडीएम के निर्देश पर आए पटवारी की समझाइश पर भी नहीं माने। विद्यार्थियों ने काफी देर तक रोड पर जमा लगाए रखा। करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों की समझाइश पर जाम हटाया गया। विद्यार्थियों ने चेतावनी दी कि सोमवार को भी स्कूल पर तालाबंदी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार को भी विद्यार्थियों ने स्कूल के आगे जाम लगाया था, तब कार्यवाहक तहसीलदार रामधन मीणा ने समझाइश कर ताला खुलवाया था और जिला शिक्षाधिकारी से बात कर सोमवार तक शिक्षक लगाने का आश्वासन दिया था।  

Friday, September 18, 2015

नि: शुल्क मधुमेह व उच्च रक्तचाप जांच व निदान शिविर

जिले के फतेहपुर शेखावाटी में श्रीमती भगवानदेई  व चिरंजीलाल जैन की स्मृति में, नेमीचंद सज्जनकुमार जैन द्वारा फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ मुंबई के सौजन्य से व लॉयन्स क्लब फतेहपुर शेखावाटी के तत्वावधान में नि: शुल्क मधुमेह व उच्च रक्तचाप जांच व निदान शिविर एवं दंत रोग जांच व परामर्शशिविर का प्रत्येक रविवार व प्रत्येक शुक्रवार कोआयोजन किया जा रहा है।शिविर संयोजक डॉ. आर.जी. शर्मा ने बताया कि यदि आपको निम्न लक्ष्ण है तो नि:शुल्क सेवा शिविर का अवश्य लाभ उठाये जिसमें मधुमेह व उच्च रक्तचाप के रोगी है, अचानक वजन घट गया हो, घाव जल्दी से नहीं भरता हो, सिरदर्द व चिडि़चिडि़ापन रहता हो, बार-बार पेशाब लगना व प्यास लगना, बार-बार फोड़े- फून्सी होते हो, चक्कर आते हो व नींद कम आती हो आदि के रोगी शिविर में लाभ उठायें। इसके अलावा दंत शिविर में दांतों में दर्द, दांतो का हिलना, मसूड़ो का फूलना, मसूड़ों में खून आना, दांतों को ठण्डा गर्म लगना, दांतों के बीच खाना फंसना, मुंह से दुर्गन्ध आना व मुंह का पूरा न खुलना आदि के रोगी भी शिविर में लाभ उठा सकते है। 

Monday, September 14, 2015

स्कूल की जांच में पायी भारी अनियमितता


निकटवर्ती ग्राम रामसीसर के राजकीय स्कूल में जांच के लिए पहुँची सरकारी टीम छात्रों से बात करने पर भौंचक्की रह गयी । रामसीसर स्कूल में जांच के लिए पहुंची टीम को छात्राओं ने बताया कि सात-आठ माह से अब तीन दिन से मिल रहा है। पोषाहार मांगने पर छात्राओं को ताने और डांट मिलती थी। इस दौरान मामले को लेकर स्कूल के सभी शिक्षकों को छह प्रश्नों की सूची देकर जवाब देने के निर्देश दिए गए। कक्षाओं में छात्राओं से भी सवाल किए तथा लिखित में देने के निर्देश दिए। 

एडीईओऔर सहायक परियोजना निदेशक ने छात्राओं के शैक्षणिक स्तर की जांच की। जांच में सामने आया कि अधिकांश विषयों में दो महीने से कॉपियों की जांच ही नहीं की गई। छात्राओं ने कहा, शिक्षकसमय पर पढ़ाने आते ही नहीं। 
शिक्षाअधिकारियों ने छात्राओं से पूछा कि क्या वे कंप्यूटर की पढ़ाई करती हैं तो छात्राओं ने कहा कि उन्होंने स्कूल में कंप्यूटर देखा ही नहीं। स्कूल में तीन कम्प्यूटर हैं, परंतु उन्होंने कभी भी कंप्यूटर पर पढ़ाई नहीं की। उन्हें कंप्यूटर चलाना भी नहीं आता। 


Sunday, September 13, 2015

उत्सव मना दादी को रिझाया

नगर में भादी अमावस्या का त्यौहार जोर शोर से मनाया गया । सभी शक्ति मंदिरों में उत्सवी माहौल में प्रवासियों व स्थानीय श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में  कर पूजा अर्चना की । गोयनका मंदिर में भी गुरुवार से शुरू होकर चार दिवसीय भादी अमावस्या समारोह मनाया गया । कलाकारों द्वारा नवदुर्गा महिमा पर नाट्य प्रस्तुतियां दी गई। जी टी वी ग्रुप के सुभाष चंद्रा ने भी मंदिर में अपनी कुलदेवी को धोक लगाई । बिंदल कुलदेवी मंदिर, गोयनका मंदिर, पाराशर शक्ति मंदिर, खेमका शक्ति मंदिर, जांगिड़ शक्ति मंदिर, सीकलीगर शक्ति मंदिर, चमड़िया शक्ति मंदिर, राणी सती मंदिर सहित सभी शक्ति मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही । सराफ, गोयनका, भरतिया, बजाज सिंघल आदि अग्रवाल अप्रवासी कोलकाता, मद्रास, आसाम मुंबई सहित अन्य राज्यों से अपनी कुलदेवी की पूजा-अर्चना के लिए आए ।

शिक्षक करेंगे विधानसभा का घेराव

 शिक्षक संघ शेखावत की बैठक शुक्रवार को हुई। सूत्रों  ने बताया कि बैठक में 17 सितंबर को विधानसभा का घेराव करने के लिए संपर्क अभियान शुरू करने की योजना बनाई गई। राज्य सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के विरोध में फतेहपुर से 700 शिक्षक विधानसभा का घेराव करने जाएंगे। 

Thursday, September 10, 2015

अग्रचेतनासद्‌भावना रथयात्रा का स्वागत

अग्रचेतनासद्‌भावना रथयात्रा का कस्बे में आने पर अग्रवाल समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। रथयात्रा की चमड़िया औषधालय से शोभायात्रा निकाली गई जो अग्रवाल भवन पहुंची, जहां स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि आठ करोड़ की आबादी वाले अग्रवाल समाज की राजनीतिक स्तर पर लगातार उपेक्षा की जा रही है। यात्रा के महामंत्री गोपाल शरण गर्ग जिला संयोजक चंद्रभान गोयल ने कहा कि महाराज अग्रसेन के विचारों एवं आदर्शोँ को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई रथयात्रा पूरे देश का भ्रमण करेगी। संयोजक ने बताया कि अग्रोहा हरियाणा से रवाना होकर अग्रसेन ज्योति रथ यात्रा बुधवार सुबह 10 बजे चूरू मार्ग से कस्बे में प्रवेश किया। अग्रवाल समाज के अनेक लोगों रथयात्रा का स्वागत किया। 



Wednesday, September 9, 2015

माखन चोर के जन्म दिन की धूम

जन्माष्टमी का उत्सव पूरे नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । हनुमानमण्डल द्वारा रविवार देर रात्रि मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजक आनंद छकड़ा अौर लोकेश छकड़ा ने बताया कि हप्रतियोगिता में आधा दर्जन टीमों ने भाग लिया, जिसमें सदाबहार क्लब विजयी रही। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता प्रेमप्रकाश छकड़ा ने की। प्रतियोगिता की विजेता सदाबहार टीम रही ।  

Friday, September 4, 2015

राज्य में सूखे के हालात , फसलें विनाश के कगार पर

बारिश को तरसती किसानों की आँखों की मुसीबत मौसम विभाग की घोषणा ने और बढ़ा दी है । मौसम विभाग का कहना है कि अलनीनो के कारण इस बार बारिश नहीं हुई है। दो बार डिप्रेशन के कारण जून और जुलाई में बारिश हो गई और उसी का असर रहा कि पश्चिमी राजस्थान में देशभर के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। पूरे देश में स्थिति ठीक नहीं है। 15 अगस्त के बाद से ही मानसून कमजोर हो गया था। पश्चिमी राजस्थान के दस-ग्यारह जिलों से मानसून विदा हो चुका है, बाकी जिलों से भी रवानगी तय है। अब भारी बारिश का संभावना बिलकुल नहीं है।