Thursday, October 8, 2015

खफा शिक्षकों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन


राजस्थान शिक्षक संघ ने जनसंख्या रजिस्टर सहित अन्य कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का विरोध करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री विनोद पूनियां ने बताया कि उच्चतम न्यायालय, मुख्य सचिव आदि के आदेशों के अनुसार शिक्षकों की ड्यूटी जनसंख्या रजिस्टर संधारण, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि में नहीं लगाई जा सकती। अत: शिक्षकों को इन कार्यों की ड्यूटी से मुक्त किया जाए। ज्ञापन देने वालोंं में नंदकिशेार जाखड़, शशिकांत, प्रेमचंद, गंगाधर रायल, गोपालसिंह जयपालसिंह आदि शामिल थे।


अपडेशन कार्य सौंपने पर विरोध में उतरे शिक्षक संगठनों के साथ शुक्रवार को एसडीएम सत्यवीर यादव ने वार्ता कर समाधान के प्रयास किए। बैठक में शामिल शिक्षक नेताओं ने गैर शैक्षिक कार्यों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत अध्यक्ष बहादुरमल सैनी ने बताया कि शिविर में विरोध के बाद शिक्षकों ने एसडीएम को ज्ञापन भी दिया था।

No comments:

Post a Comment