Sunday, June 26, 2016

फतेहपुर में बनेगा बुधगिरी नेचर पार्क

फतेहपुरबीड़ में वन विभाग बुधगिरी नेचर पार्क बनाएगा। इसका दायरा 100 हैक्टेयर का रहेगा। इस पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। केंद्र सरकार की नगर उद्यान योजना के तहत इस पार्क बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। 
डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्‌डा का कहना है कि प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है। सरकार से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसमें 4400 रनिंग मीटर की दीवार होगी। वॉक ट्रैल छह किमी की होगी। 50 हजार नए पौधे लगाए जाएंगे। पेयजल व्यवस्था के लिए दो ट्यूबवैल रोशनी के लिए सोलर लाइट लगेगी।  

No comments:

Post a Comment