Monday, June 6, 2016

सांसद की जन सुनवाई

सांसदसंतोष अहलावत ने रविवार शाम को ग्राम हिरणा में जनसुनवाई की। सांसद अहलावत ने मोदी सरकार की मुद्रा योजना, डिजिटल, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सांसद ने बताया कि केंद्र ने झुंझुनूं जिलें के लिए 180 करोड़ की 123 सड़कें स्वीकृत की हैं। इनमें केंद्र अपने हिस्से की 60 प्रतिशत राशि भेज चुका है। अब राज्य सरकार द्वारा 40 प्रतिशत राशि मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा। सांसद ने बताया कि फतेहपुर से रेवाड़ी तक नेशनल हाईवे के लिए स्वीकृति मिल चुकी है और शीघ्र ही लोगों को दिल्ली के लिए बेहतर सड़क साधन मिलेंगे। सांसद अहलावत ने कहा कि गारिंडा और ताखलसर में रेलवे अंडरपास बनवाने के लिए वे रेल अधिकारियों से संपर्क में हैं। फतेहपुर क्षेत्र वन भूमि पर बसे लोगों के लिए उन्होंने कहा कि लोगों को विस्थापित नहीं किया जाएगा। सरकार से बात कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने नवसृजित पंचायत ठेड़ी के सरपंच को पंचायत भवन बनवाने का आश्वासन दिया। महिपाल बलारां ने बताया कि सांसद ने अलफसर में खुर्रा निर्माण के लिए पांच लाख की राशि देने की घोषणा की। दुर्गा माता मंदिर में महिलाओं ने गांव में पानी की टंकी बनवाने तथा गंदे पानी की निकासी की समस्या रखी। 


No comments:

Post a Comment