Wednesday, August 24, 2016

गौरव पथ या दुर्घटना पथ ?

कस्बेको हेरिटेज सिटी घोषित करने के बाद इसके सौंदर्य के लिए कोतवाली तिराहे से रोडवेज बस स्टैंड तक बना गौरव पथ दुर्दशा के कारण आम आदमी लिए परेशान का सबब बन गया है। आए दिन हादसे होते हैं। 
धानुका अस्पताल से नगरपालिका तक सड़क टूटी हुई है। गत वर्ष अगस्त में नगर पालिकाध्यक्ष ललिता भिंडा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खां ने घोषणा की थी कि कोतवाली तिराहे से श्री दो जांटी बालाजी तक आठ करोड़ की सीमेंटेड सड़क बनाई जाएगी। मंत्री ने वहां मौजूद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश भी दे डाले कि सड़क इतनी अच्छी बनाना कि लोग वर्षों तक याद रखें। लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी। 
धानुकाअस्पताल के सामने बने खड्‌डों के कारण मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई। फुटपाथ के दोनों तरफ बने गहरे खड्‌डों के कारण लोगों ने एकतरफा यातायात कर लिया है। इन खड्‌डों से आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। मंगलवार सुबह घुमाव में ट्रैक्टर-ट्राॅली गहरे खड्‌डों के कारण असंतुलित होकर पलट गई। इससे काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। 

No comments:

Post a Comment