Monday, August 29, 2016

कन्हैया की बारात में झूमे भक्त

श्रीढांढ़ण शक्ति मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय ढांढ़ण महोत्सव में रविवार को शाही लवाजमे के साथ कन्हैया की बारात निकाली गई। ढांढ़ण सेवा समिति मुंबई द्वारा आयोजित समारोह के संयोजक ने बताया कि रविवार को रुक्मणि विवाह के दौरान हाथी, घोड़ा, पालकी बैंडबाजे के साथ भगवान श्रीकृष्ण की बारात निकाली गई। श्रद्धालुओं ने उत्साह से बारात में नृत्य किया। बारात के समय तेज बारिश आने लगी, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी नहीं आई। 
समारोहमें आयोजकों द्वारा हेलिकाॅप्टर से पुष्प वर्षा का कार्यक्रम था। इसके लिए दिल्ली से हेलिकाॅप्टर आया था। पहले चक्कर में हेलिकाॅप्टर द्वारा भगवान श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर तथा सबसे पुराने मंदिर सीताराम मंदिर पर पुष्प वर्षा की गई और दो राउंड पुष्पवर्षा हेलिकॅप्टर द्वारा ढांढ़ण ग्राम में कन्हैया की बारात पर की गई, लेकिन बाद में तेज बरसात ने खलल डाल दिया और बारात कार्यक्रम पर हेलिकाॅप्टर द्वारा पुष्प वर्षा का कार्यक्रम रद्‌द करना पड़ा। 

No comments:

Post a Comment